दरोगा समेत चार और कोरोना पॉजिटिव, बिजनौर में आंकड़ा 23 पर पहुंचा
बिजनौर। संजय सक्सेना बिजनौर जनपद के नहटौर के एक दरोगा समेत चार और नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही संख्या 23 पर पहुंच गई है। ताजा मामलों में से दो लोग लेखपाल ट्रेनिंग सेंटर स्वाहेड़ी व एक त्यागी इंटर कालेज नहटौर में क्वारेन्टीन थे। डीएम रमाकानत पाण्डेय और एसपी सजीव त्यागी ने थाने सहित उसके एक …