अलीगढ़। नगर आयुक्त ने सामुदायिक रसोई में चैक की गुणवत्ता सामुदायिक किचन में इंतिजामों का किया औचक निरीक्षण स्वादिष्ठ भोजन व लॉक डाउन में सेवा करने पर रसोईया को किया सम्मानित। लॉक डाउन में सामुदायिक किचन की भूमिका सराहनीय-नगर आयुक्त ने सामाजिक संगठनों से आपात स्थिति में आगे आने की अपील सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लॉक डाउन के दौरान गरीब, असहाय, अल्प आय के व्यक्यिों के लिये पर्याप्त मात्रा में घर-घर तक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देशों को नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने गम्भीरता से लेते हुये सोमवार सुबह नगर निगम द्वारा सामाजिक संगठनों की मदद से संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा सामाजिक संगठनों की मदद से 14 स्थान सामुदायिक रसोई व खाद्य सामाग्री बांटने का कार्य किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने बताया कि इन सामुदायिक रसोई में गरीब असहाय और अल्प आय के व्यक्तियों के लिये भोजन की गुणवत्ता को चैक करने के लिये सामुदायिक रसोई का औचक निरीक्षण किया गया चूहरपुर अम्बेडर धर्मशाला में युवा प्रतिष्ठा क्लब के सहयोग से नगर निगम की रसोई में बन रहे भोजन को स्वयं खाकर इसकी गुणवत्ता को चैक किया गया और रसोई बन रहा भोजन स्वादिष्ठ व घर के भोजन की भांति ही मिला। नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा गरीब असहाय, बिना राशन कार्ड के व्यक्तियों को आवश्यक खाद्यान सामाग्री बांटे जाने हेतु व्यवस्था के लिये 14 स्थानों पर सामुदायिक किचन जिसमें अजंता पैले नौरंगाबाद जीटी रोड, डोरीनगर अम्बेडकर भवन, दुबे का पड़ाव अम्बेडकर भवन, सराय हकीम बाल्मीकि बस्ती सामुदायिक केन्द्र, सराय लवरिया पुलिस चैकी के पीछे, चूहरपुर धर्मशाला में सामुदायिक किचन संचालित किये जा रहें है इसके साथ- साथ सामाजिक संगठन मानव उपकार, यूथ वेलफेयर, हमारा एक प्रयास, उम्मीद सामाजिक संगठनख् हैण्ड फॉर हैल्प, हैल्पिंग हैण्ड सोसायटी, फैजान पब्लिक स्कूल समिति, प्राचीन गुरूद्वारा समिति व राधा स्वार्मी सत्संग के द्वारा आवश्यक खाद्य्य सामाग्री नगर निगम द्वारा बटवायी जा रही है। निरीक्षण के दौरान चूहरपुर में संचालित सामुदायिक किचन में लॉक डाउन में काम कर रहें रसोईया को नगर आयुक्त ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। नगर आयुक्त ने कहा कि सामुदायिक किचन में बन रहें भोजन पर सबसे पहला हक़ गरीब असहाय, अल्प आय और जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनका है और इन सामुदायिक किचन को चलाने में सामाजिक संगठन और रसोईयाँ मानवता के सच्चे फरिश्तें है। बटवायी जा रही हैनिरीक्षण के दौरान
अलीगढ़ में नगर आयुक्त ने सामुदायिक किचिन के इंतजामों का किया औचक निरीक्षण