दरोगा समेत चार और कोरोना पॉजिटिव, बिजनौर में आंकड़ा 23 पर पहुंचा

बिजनौर। संजय सक्सेना बिजनौर जनपद के नहटौर के एक दरोगा समेत चार और नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही संख्या 23 पर पहुंच गई है। ताजा मामलों में से दो लोग लेखपाल ट्रेनिंग सेंटर स्वाहेड़ी व एक त्यागी इंटर कालेज नहटौर में क्वारेन्टीन थे। डीएम रमाकानत पाण्डेय और एसपी सजीव त्यागी ने थाने सहित उसके एक किमी की परिधि मे आने वाले क्षेत्र की सील करते हुए हल्दौर चैक पोस्ट को अस्थाई थाना बनाया है।एसपी ने थाने मे तैनात सभी पुलिस कर्मियों की जांच के आदेश दिये है। बिजनौर में कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नहटौर थाने के एसआई नन्हे सिंह चौहान 59 वर्ष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनके अलावा तीन और केस सामने आने के साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ कर 23 पर पहुंच गई हैउधर दरोगा की रिपोर्ट को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि कोरोना पॉजिटिव के टच में आने के दौरान एसआई चपेट में आया। इनके अलावा लेखपाल ट्रेनिंग सेंटर स्वाहेडी क्वारेन्टीन सलमान 18 वर्ष पुत्र यासीन निवासी नसीरपुर शेख चांदपुर व अजीम 20 वर्ष पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम सबदलपुर रेहरा चांदपुर तथा त्यागी इंटर कालेज में क्वारेन्टीन जुल्फकार 40 वर्ष पुत्र याकूब निवासी ग्राम महमूदपुर कामिल नहटौर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सभी स्थानों पर आवश्यक इंतजाम शुरू कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही डीएम रमाकानत पाण्डे और एसपी सजीव त्यागी नहटौर थाने पहुंचे सभी का जायजा लिया। डीएम और एसपी ने थाने सहित उसकी किमी की परिधि मे आने वाले क्षेत्र को सील कर दिया है।और हल्दौर चैक पोस्ट को अस्थाई थाना बनाया है थाने मे तैनात सभी पुलिस कर्मियों की जांच के आदेश दिये है।