नजीबाबाद। जहां पूरा विश्व कोरोना वायरस की चपेट में आया हुआ है। सभी जागरूक और जिम्मेदार नागरिक अपने अपने तरीके से कोरोना की रोकथाम के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी नजीबाबाद के विधानसभा प्रभारी किसान मोर्चा एवं पूर्व ब्लाक अध्यक्ष भाजपा सेवा निव्रत शिक्षक मा. रमेश सिंह ने अपने प्रयास एवं बरकातपुर चीनी मिल के सहयोग से नजीबाबाद विकासखंड के अपने ग्राम हकीमपुर उर्फ सादुल्लापुर में सैनिटाइजर का छिड़काव करके ग्राम वासियों की कोरोना वायरस से रक्षा सुरक्षा करने एवं इस बीमारी से बचने में अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर मास्टर रमेश सिंह ने कहा कि मनुष्य को आपस में उचित दूरी बनाए रखने एवं लॉक डाउन का पालन करना ही इसका इलाज है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारे कोरोना योद्धा जिनमें शासन प्रशासन के अधिकारी, डॉक्टर्स, पुलिस प्रशासन, मीडिया परिवार के पत्रकार बंधु, सफाई कर्मी, विद्युत कर्मी एवं जनसामान्य को उपलब्ध की जाने वाली सामग्री जिसमें आपूर्ति विभाग आदि का बहुत बड़ा योगदान मिल रहा है। कहीं भी किसी जनमानस को किसी खाद्य सामग्री, दवाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति आदि की कोई समस्या प्रदेश सरकार नहीं आने दे रही है। कृषि कार्य में लगे मजदूर भाइयों एवं किसान भाइयों को किसी भी तरह की परेशानी उत्पन्न नहीं हो रही है। सामान्य रूप से गेहूं और गन्ने की कटाई बुवाई का कार्य चल रहा है। सरकार ने किसानों के हित को देखते हुए कृषि उपकरण संबंधी दुकानें एवं सुचारु गन्ना आपूर्ति का कार्य प्रारंभ किया हुआ है, जिससे किसान अपने अपने कार्य में लगा है। उन्होंने कहा कि किसान भाई भी आपस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें इसलिए हम सब प्रदेश और केंद्र की सरकार के उस निर्देश का पालन करें जिसमें हम सबको लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए कहा गया है। उन्होंने ग्राम वासियों से आग्रह किया कि किसी भी समस्या के लिए वे हर समय तैयार हैं और आप सब ग्रामवासी भी सरकार के द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का पालन करें बिना किसी अति आवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकले इस अवसर पर ग्राम वासियों सहित भाजपा के बूथ अध्यक्ष नोबाहर सिंह, नेपाल सिंह, अभिषेक त्यागी, आदि उपस्थित रहे।
कोरोना से बचाव को रखें सोशल डिस्टेंसिग का ध्यानः मा. रमेश