बिजनौर। डीएम रमाकानत पाण्डेय ने विकास भवन मे कोरोना वायरस और लॉक डाउन के समबन्ध मे अधिकारियो की गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहाँ की डीएम रमाकानत पाण्डे ने कहाँ की पूरे जनपद में लॉक डाऊन की स्थिति है। जिला प्रशासन के साथ-साथ, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाएं पल-पल की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होनें कहाँ की सभी छोटे बड़े अधिकारी कोरोना वायरस और लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है और करगे। बिजनौर के विकास भवन मे सोमवार को डीएम रमाकानत पाण्डे, सीडीओ, एसपी सजीव त्यागी सहित कई आला अधिकारियो ने की मौजूद मे गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहाँ की डीएम ने कहा कि हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदितयनाथ कोरोना वायरस रोक थाम के लिए कोई कसर नहीं छोड रहे । हमे सब का भी फर्ज बनता है कि हमे भी ईमानदारी से इस कोरोना वायरस को रोकने के लिए और लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए सभी विभाग के छोटे बड़े अधिकारियो के पिछले एक महीने से कड़ी मेहनत कर रहे है। और आगे भी करते रहेगे। डीएम ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सभी जगह जरूरत का सामान पहुंचाया जा रहा है। गली-मोहल्लों गांव-गांव में सब्जी, राशन आदि की व्यवस्था जरूरतमंदों के लिए शासन- प्रशासन से कराई जा रही है। बीमारों को इलाज मुहैया कराया जा रहा है और आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। पुलिस अधीक्षक सजीव त्यागी ने बताया कि पुलिस प्रशासन अपनी ड्यूटी पर पूरी तरह मुस्तैद है। शहर से लेकर कस्बों और गांवों तक पुलिस अपना काम कर रही है। लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रही है। असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए हुए हैं। किसी भी दशा में लॉक डाउन का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा। जिसके अंतर्गत पुलिस लगातार वाहनों के चालान कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी रही है। जरूरी सामान को लोगों तक पहुंचाने में जरूरतमंदों को भोजन कराने में अपनी भूमिका अदा कर रहा है। एसपी ने कहा कि पहले दिन लॉक डाउन बेअसर रहा था लोग अपने घरों की सड़कों पर निकलकर आवाजाही और खरीददारी करते नजर आए थे। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी सख्त हुए और पुलिस ने कमान संभाली। पुलिस की सख्ती के बाद लॉक डाउन का व्यापक असर देखा गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाया एवं बेवजह घूमने वालों का कड़ी कानूनी कार्यवाही की। सीडीओ ने कहाँ की लोगों को समझाया और समझाने के बाद भी न मानने वाले पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की। वाहनों को रोक कर उनका चालान किया गया कागजात ना होने पर उन्हें सीज किया गया। जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका नगर पंचायत के साथ ग्रामीण स्तर पर ग्राम प्रधानों के लगातार पूरे जनपद अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि लोग घर से बाहर ना निकले सभी जगह लॉक डाउन चल रहा है। अपने आप को और अपने परिवार के साथ साथ अपने गांव कस्बा शहर जनपद के साथ-साथ प्रदेश और देश को इस बीमारी से बचाना है।
पुलिस पूरी तरह मुस्तैदरह कर संभाल रही है सुरक्षा व्यवस्थाः एसपी